IPL 2020 नीलामी: शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में ये बड़े विदेशी नाम हैं शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है और इससे पहले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आ गई है। मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की संख्या 971 से घटाकर 332 कर दी है और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सभी फ्रेंचाइजियों को भेज दी गई है। आइए जानते हैं किन बड़े खिलाड़ियों की मिली है इस लिस्ट में जगह।
24 नए खिलाड़ियों को मिली है जगह
इस बार की नीलामी में 24 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण इन्हें अगले साल के IPL में खेलने का मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स को शामिल किया गया है। लेग स्पिनर एडम जैंपा और प्री सीजन टी-10 मैच में लैंकाशायर के खिलाफ 25 गेेंद में शतक लगाने वाले विल जैक्स को शामिल किया गया है।
29 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है जगह
इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों की जगह है। हालांकि, इस बार केवल 29 विदेशी खिलाड़ियों के लिए ही जगह है। इसके अलावा सारे खिलाड़ी भारतीय होंगे।
ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल
नीलामी के लिए आई फाइनल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, जिनका बेस प्राइस सबसे ज़्यादा दो करोड़ रूपये है, के अलावा आरोन फिंच को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। मैक्सवेल ने 2012 से लेकर 2018 तक लगातार IPL खेला है और 69 मैचों में छह अर्धशतक सहित 1,397 रन बनाए हैं। इसके साथ ही मैक्सवेल ने IPL में 16 विकेट भी झटके हैं।
फिंच का IPL करियर
फिंच ने 2010 में IPL डेब्यू किया था और 2018 तक उन्होंने इसमें हिस्सा लिया था। अब तक 75 मैचों में फिंच 13 अर्धशतकों सहित 1,737 रन बनाए हैं। 2013 में उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 456 रन बनाए थे।
कमिंस को मिल सकता है बड़ा खरीददार
इस बार की नीलामी के लिए दो करोड़ रूपये बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने अब तक केवल 16 IPL मुकाबले खेले हैं। कमिंस ने 8.29 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में केवल सात मुकाबले खेलने वाले जोश हेजलवुड ने भी अपना बेस प्राइस दो करोड़ रूपये रखा है। हालांकि, हेजलवुड का टी-20 में इकॉनमी 10 के करीब का है।
इन बड़े खिलाड़ियों पर भी रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मोर्गन ने अब तक 52 IPL मुकाबले खेले हैं और 120 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 854 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अब तक 20 IPL मुकाबले खेले हैं। मार्श ने इस दौरान 225 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी झटके हैं। इंग्लिश खिलाड़ी क्रिस वोक्स IPL में 18 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं।