IPL : SRH और संदीप शर्मा के खिलाफ कैसा रहा है अजिंक्या रहाणे का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रविवार (08 नवंबर) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। DC को बड़े मुकाबले में अजिंक्या रहाणे से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, उनके सामने SRH के संदीप शर्मा कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, जिन्होंने पॉवरप्ले में उम्दा गेंदबाजी की है। आइए अजिंक्या रहाणे के संदीप शर्मा के खिलाफ अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
संदीप के सामने ऐसा रहा है रहाणे का प्रदर्शन
DC के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने अपने IPL करियर में 146 मैचों में 31.96 की औसत से 3,931 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ SRH के मुख्य तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 91 मैचों में 4/20 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 108 विकेट लिए हैं। अब तक रहाणे ने संदीप के खिलाफ 77 गेंदों में 71 रन बटोरे हैं। वहीं इस दौरान संदीप ने उन्हें दो बार आउट किया है।
DC के लिए रहाणे ने बनाए हैं SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
रहाणे IPL में DC की ओर से SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 105.87 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। वहीं संदीप ने DC के खिलाफ 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
पॉवरप्ले में संदीप रहे हैं बेमिसाल
अजिंक्या रहाणे ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक खेले 146 मैचों में 116.17 के स्ट्राइक रेट से 1,947 रन शुरुआती छह ओवरों में बनाए हैं। दूसरी तरफ संदीप शर्मा पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 91 मैचों में 26.85 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। ऐसे में अजिंक्या रहाणे और संदीप शर्मा के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
क्या की जा सकती है उम्मीद ?
पहले क्वालीफायर में खराब बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस मैच में सहजता से खेलना चाहेगी। ऐसे में अजिंक्या रहाणे का अनुभव टीम के काम आ सकता है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने पिछले चारों मैच (एलिमिनेटर को मिलाकर) जीते हैं। ऐसे में SRH हर हाल में अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। इस अहम मुकाबले में संदीप शर्मा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ जाती है।