IPL इतिहास में गेंदबाजों के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्रिकेट के खेल में एक पुरानी कहावत है कि गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला है, जब गेंदबाजों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें कुछ गेंदबाज नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। इस बीच लीग इतिहास में गेंदबाजों द्वारा बनाए गए कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
एक फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक विकेट
लसिथ मलिंगा ने अपने पूरे IPL करियर के दौरान बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। अपने संन्यास के समय वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मलिंगा ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 170 विकेट लिए। वह IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके ठीक पीछे सुनील नरेन हैं, जिनके नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 163 विकेट हैं।
भारतीयों में भुवनेश्वर हैं शीर्ष पर
भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के नाम एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 146 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए 24 विकेट चटकाए हैं।
IPL में 3 गेंदबाज ही ले सके हैं एक सीजन में 30 या उससे अधिक विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को IPL 2013 में पर्पल कैप मिली थी। उस सीजन में उन्होंने 15.53 की अविश्वसनीय औसत से 32 विकेट लिए थे। 2021 में हर्षल पटेल ने एक सीजन में सर्वाधिक IPL विकेट लेने के ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे। इनके अलावा कगिसो रबाडा एक सीजन (2020) में 30 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं।
GT की तिकड़ी ने बनाया था ये दिलचस्प रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए जोरदार गेंदबाजी की थी। पिछले सीजन में GT की टीम उपविजेता रही थी। शमी पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज रहे, वहीं राशिद (27) और मोहित (27) उनके पीछे रहे। क्रिकइंफो के अनुसार, यह पहला ऐसा मौका था, जब किसी एक फ्रेंचाइजी के 3 गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं।
MI ने लिए हैं सर्वाधिक 5 विकेट हॉल
MI ने IPL में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। MI से अल्जारी जोसेफ, आकाश मधवाल, मुनाफ पटेल, जसप्रीत बुमराह, मलिंगा और हरभजन सिंह ने 1-1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। विशेष रूप से जोसेफ के पास IPL इतिहास (6/12 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2019) में सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े हैं। टूर्नामेंट में किसी अन्य फ्रेंचाइजी के पास 4 से अधिक 5 विकेट हॉल नहीं हैं।
गेंदबाजी के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
भुवनेश्वर एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने IPL (1,534) में 1,500 से अधिक डॉट गेंदें फेंकी हैं। उनके बाद इस सूची में नरेन (1,478) और रविचंद्रन अश्विन (1,477) हैं। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक ली हैं। IPL फाइनल में केवल 3 गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले (2009), ब्रावो (2013), और करणवीर सिंह (2014) खिताबी मुकाबले में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।