यूसुफ पठान की ओर से IPL में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। वह IPL में सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा रहे और टीम को खिताब जिताया। उसके बाद उन्होंने कोलककाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलते हुए 2012 और 2014 में टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइए उनकी IPL के सर्वश्रेष्ठ पारियों पर नजर डालते हैं।
IPL 2010 में MI के खिलाफ खेली गई 100 रन की पारी
IPL 2010 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में RR और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में पठान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था। वह आज भी IPL में दूसरे सबसे तेज शतक के रूप में दर्ज है। क्रिस गेल ने 2013 में 30 गेंदों में शतक जड़कर पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, पठान की उस तूफानी पारी के बाद भी RR 213 रन का पीछा करते हुए 4 से हार गई थी।
IPL 2008 के फाइनल में CSK के खिलाफ 56* रन की पारी
पठान ने IPL 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लीग का पहला खिताब दिलाने में मदद की थी। उस मैच में पठान ने 39 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिससे RR को 164/7 का स्कोर बनाने में मदद मिली। CSK बाद में अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबला तीन विकेट से हार गई। गौरतलब है कि उस मैच में पठान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए थे।
IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73* रन की पारी
पठान ने IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ RR के यादगार लक्ष्य का सफल पीछा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। चार्जर्स ने रोहित शर्मा (49) के महत्वपूर्ण योगदान से 148/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन यह पठान की पारी थी जिसने उसे 8 विकेट से जीत दिलाई। पठान की 34 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी की बदौलत RR ने 15.4 ओवर में 149 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL 2014 में SRH के खिलाफ 72 रन की पारी
IPL 2014 में KKR के खिताब जीतने के अभियान में पठान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में उन्होंने 22 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। पठान की स्ट्राइक रेट 327.27 थी, जो किसी IPL पारी में 70 रन की पारी खेलने के दौरान सबसे ज्यादा थी। उनकी पारी से KKR ने 161 रन का लक्ष्य महज 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था।