GT बनाम SRH: भुवनेश्वर के सामने खामोश रहता है शुभमन का बल्ला, इतनी बार किया आउट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मुकाबले में आज (15 मई) गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। गिल अब तक 12 मैच की 12 पारियों में 43.18 की औसत और 141.36 के स्ट्राइक रेट से 475 रन बना चुके हैं।
भुवनेश्वर ने 2 बार किया आउट
GT के ओपनर शुभमन को IPL 2023 में 9 विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार से बचकर रहना होगा। शुभमन ने भुवनेश्वर के खिलाफ IPL में अब तक 42 गेंदों पर सिर्फ 35 रन ही बनाए हैं, इसमें 22 डॉट बॉल शामिल हैं। भुवनेश्वर ने शुभमन को 2 बार आउट भी किया है। भुवनेश्वर की गेंद पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने एक भी छक्का नहीं लगाया है। भुवनेश्वर के सामने शुभमन का औसत 17.5 और स्ट्राइक रेट 83.3 रहा है।