IPL 2025: महेश तीक्षाना को 4.40 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी महेश तीक्षाना को 4.40 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीदा है। इस स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया हुआ था। तीक्षाना को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल तीक्षाना ने 22 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है तीक्षाना का IPL करियर?
तीक्षाना सिर्फ CSK के लिए ही IPL खेले हैं। उन्होंने 27 मैच में 31.88 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 का रहा है। IPL 2024 में इस खिलाड़ी को 5 मैच खेलने का मौका मिला था और वह सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। नीलामी में RR ने श्रीलंका के ही वनिंदु हसरंगा को भी खरीदा है।
राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले RR ने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया था। सैमसन के अलावा टीम ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को भी बरकरार रखा था। टीम ने युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को रिलीज किया है। RR ने सैमसन और जायसवाल दोनों को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा पराग (14 करोड़), जुरेल (14 करोड़), हेटमायर (11 करोड़) और संदीप (4 करोड़) पर भी खूब पैसा खर्च किया है।