
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने PBKS के खिलाफ लगाया तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (67) खेली।
यह उनके IPL करियर का 10वां और PBKS के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 40 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत RR को पावरप्ले में दमदार शुरुआत मिली और वह बड़े स्कोर की बढ़ी।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही यशस्वी की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी RR को यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन (38) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट के लिए 82 गेंदों में 89 रन जोड़ दिए।
इसके बाद यशस्वी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई।
यशस्वी अपनी पारी में 45 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए।
करियर
कैसा रहा है यशस्वी का IPL करियर?
यशस्वी ने साल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 56 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.63 की औसत और 149.30 की स्ट्राइक रेट से 1,708 रन बनाए हैं।
वह 10 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन का रहा है।
वह इस लीग में अब तक 204 चौके और 71 छक्के जड़ चुके हैं। वह 20 कैच भी लपक चुके हैं।