Page Loader
22 मार्च को KKR और RCB मैच से होगा IPL 2025 का आगाज- रिपोर्ट
KKR और RCB के बीच होगा IPL 2025 का उद्घाटन मैच (तस्वीर: एक्स/@IPL)

22 मार्च को KKR और RCB मैच से होगा IPL 2025 का आगाज- रिपोर्ट

Feb 14, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस संस्करण का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम पर होगा। इसी तरह पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने उतरेगी। यह मैच दोपहर साढ़े 3 बजे खेला जाएगा।

फाइनल

कोलकाता में ही खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल

पिछले कुछ दिनों से IPL के पूरे कार्यक्रम का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अनौपचारिक रूप से फ्रेंचाइजी के साथ प्रमुख मैचों की तारीखें साझा की हैं। सूत्रों के अनुसार, IPL 2025 का फाइनल फिर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर ही खेली जाएगा और इसका आयोजन 25 मई को होगा।

संकेत

BCCI के उपाध्यक्ष ने दिए थे संकेत

मुंबई में 12 जनवरी को हुई विशेष आम बैठक (SGM) के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि IPL 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा, लेकिन पता चला है कि BCCI ने तारीखों में संशोधन किया है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार से सीजन शुरू करने का अनुरोध प्रसारकों ने किया था, जिसका बोर्ड ने पालन किया है। ऐसे में आगामी एक या दो दिन में बोर्ड के पूरा कार्यक्रम जारी करने की उम्मीद है।