Page Loader
IPL 2025: कौन हैं शेख रशीद, जिन्होंने CSK की ओर से किया डेब्यू?
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने किया डेब्यू

IPL 2025: कौन हैं शेख रशीद, जिन्होंने CSK की ओर से किया डेब्यू?

Apr 14, 2025
08:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हुईं। इस मैच में CSK ने दो बदलाव करते हुए डेवोन कॉनवे की जगह 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेख रशीद और रविचंद्रन अश्विन की जगह जेमी ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह रशीद का IPL डेब्यू है और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। आइए जानते हैं आखिर शेख रशीद कौन हैं।

परिचय

कौन हैं शेख रशीद?

रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के युवा बल्लेबाज हैं। हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में वह आंध्र के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान चर्चा में आए थे और खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए 4 मैचों में 201 रन बनाए थे और टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

करियर

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है रशीद का प्रदर्शन?

रशीद ने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 46.04 की औसत से 1,204 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने 17 टी-20 मुकाबलों में 29.33 की औसत और 127.07 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसी प्रकार, उन्होंने 12 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 128 रन भी बनाए हैं। वह जमीनी शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।