Page Loader
IPL 2025: वैभव अरोड़ा ने SRH के खिलाफ झटके 3 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे' 
वैभव अरोड़ा ने घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: वैभव अरोड़ा ने SRH के खिलाफ झटके 3 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे' 

Apr 03, 2025
11:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH 16.4 ओवर में सिर्फ 120 रन ही बना पाई। इस जीत में 3 विकेट लेने वाले वैभव अरोड़ा की अहम भूमिका रही। वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने।

गेंदबाजी

ऐसी रही वैभव की गेंदबाजी 

वैभव ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 29 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 7.20 की रही। इस खिलाड़ी ने 12 गेंदें डॉट डाली। पॉवरप्ले के दौरान इनकी घातक गेंदबाजी के ही कारण SRH के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। वैभव ने ट्रेविस हेड (4), ईशान किशन (2) और हेनरिक क्लासेन (33) को अपना शिकार बनाया। कोई भी बल्लेबाज इनपर हावी नहीं हो पाया।

करियर

ऐसा रहा है वैभव का IPL करियर 

इस सीजन वैभव ने 3 मुकाबले खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 17.33 की औसत से 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 9.45 की रही है। इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 23 IPL मुकाबले खेले हैं। इसकी 23 पारियों में 27.60 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 9.22 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 का रहा है। IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 10 मैच में 11 विकेट झटके थे।

जीत

ऐसे मिली KKR को जीत 

मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और अंगकृष रघुवंशी (50), वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32) की शानदार पारियों के दम पर टीम 200 रन बनाने में सफल रही। जवाब में SRH के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और उनके शीर्ष क्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। KKR के लिए वैभव के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी रही वैभव की गेंदबाजी