Page Loader
IPL 2025: टिम डेविड ने अभ्यास के दौरान लिया बारिश का आनंद, सामने आया मजेदार वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज टिम डेविड ने बारिश में जमकर की मस्ती

IPL 2025: टिम डेविड ने अभ्यास के दौरान लिया बारिश का आनंद, सामने आया मजेदार वीडियो

May 16, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष संस्करण की 17 मई से फिर से शुरुआत होने जा रही है। संस्करण का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इसके लिए RCB ने गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास किया, लेकिन अचानक आई बारिश के बाद टीम के बल्लेबाज टिम डेविड ने जमकर मस्ती की। उनकी मस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो

बारिश के पानी में स्विमिंग करते नजर आए डेविड

RCB की ओर से साझा इस वीडियो में बारिश के साथ टीम के खिलाड़ी और अन्य स्टाफ ड्रेसिंग रूम की ओर भागते नजर आते हैं, जबकि ग्राउंड्स मैन कवर लगाते दिखते हैं। इसी बीच डेविड मैदान में बारिश में नहाते नजर आते हैं और फिर तेजी से दौड़ते हुए मैदान में भरे बारिश के पारी में छलांग लगाकर स्लाइड करते हैं। उन्हें देखकर टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आते हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखे टिम डेविड का मस्ती भरा वीडियो

जानकारी

बारिश से बाधित हो सकता है मैच

RCB और KKR के बीच होने वाला यह मैच बारिश से बाधित हो सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहेगा। बारिश की 84 प्रतिशत संभावना जताई गई है।

प्रदर्शन

IPL 2025 में कैसा रहा है डेविड का प्रदर्शन?

डेविड ने IPL 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 93 की शानदार औसत और 193.75 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पिछले साल उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सिर्फ 130.12 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे।