
IPL 2025: RR बनाम CSK मुकाबले में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुवाहटी में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य को CSK की टीम हासिल करने में नाकाम रही।
RR की जीत में नितीश राणा की पारी अहम रही। वह हमारे लिए 'प्लेयर ऑफ द डे' चुने गए।
आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही राणा की पारी
RR ने जब 4 रन के टीम स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब राणा क्रीज पर आए।
उन्होंने पारी का तीसरा ओवर करने आए जेमी ओवरटन की गेंद पर थर्ड मैन पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किए।
उन्होंने क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद तेजी से बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 36 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
सबसे तेज अर्धशतक
नितीश ने पावरप्ले ओवरों के दौरान ही पूरा किया अपना अर्धशतक
इससे पहले नितीश का सबसे तेज अर्धशतक IPL 2023 में SRH के खिलाफ आया था। उन्होंने उस मुकाबले में 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
नितीश अब नंबर-3 या उससे निचले क्रम में खेलते हुए पावरप्ले के दौरान अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गए हैं।
बता दें कि उनसे पहले सुरेश रैना, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा ऐसा कर चुके हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती RR की टीम
यशस्वी जायसवाल (4) का विकेट जल्दी गिरने के बाद संजू सैमसन (20), नितीश राणा (81) और रियान पराग (37) ने अच्छी पारियां खेलीं।
शीर्षक्रम के अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 182/9 का स्कोर ही बना सकी।
जवाब में CSK से रचिन रविंद्र अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (63) और रविंद्र जडेजा (32*) ने संघर्ष किया, लेकिन CSK की टीम 176/6 का स्कोर ही बना सकी।