
IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल मुकाबला
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया।
इसके साथ-साथ प्लेऑफ के पहले 2 मैच मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में खेले जाएंगे। IPL की ओर से आधिकारिक ऐलान किया गया है।
बता दें कि 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 3 जून को फाइनल होना है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मुल्लांपुर में खेले जाएंगे क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर
29 मई को होने वाला क्वालीफायर-1 और 30 मई को होने वाला एलिमिनेटर मुकाबले मुल्लांपुर में खेले जाएंगे।
इन स्थानों को चुनने में BCCI के लिए प्राथमिक विचार मौसम की स्थिति थी। बता दें कि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है।
वहीं, 1 जून को होने वाला दूसरा क्वालीफायर भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Destination ▶ Playoffs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
🏟 New Chandigarh
🏟 Ahmedabad
Presenting the 2️⃣ host venues for the #TATAIPL 2025 playoffs 🤩 pic.twitter.com/gpAgSOFuuI
जानकारी
RCB बनाम SRH मैच हुआ स्थानांतरित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले अंतिम घरेलू मैच को बेंगलुरु से बदलकर अब लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है। नतीजतन, RCB अब अपने आखिरी 2 मैच इकाना स्टेडियम में खेलेगी।
कार्यक्रम
पहले भी IPL के फाइनल की मेजबानी कर चुका है अहमदाबाद
यह तीसरा मौका होने जा रहा है, जब अहमदाबाद में फाइनल होगा।
इससे पहले भी IPL का फाइनल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। 2023 के संस्करण का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था, तब CSK ने जीत हासिल की थी।
इससे पहले 2022 के संस्करण का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें GT ने RR को 7 विकेट से हराया था।
नियम
प्लेइंग कंडीशन में किया गया है बदलाव
IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। IPL मैच के लिए दिए जाने वाले अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले, लीग खेलों के लिए अतिरिक्त 60 मिनट आवंटित किए जाते थे और अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है।
यह बदलाव (क्लॉज 13.7.3) तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और 20 मई, 2025 से सभी IPL खेलों पर लागू होगा।