
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने LSG के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (52*) खेली।
यह उनके IPL करियर का 23वां और LSG के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 30 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत ही PBKS की टीम लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही श्रेयस की पारी और साझेदारी?
172 रन का लक्ष्य लेकर उतरी PBKS को 26 रन के कुल स्कोर पर प्रियांश आर्य (8) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद श्रेयस ने प्रभसिमरन सिंह (69) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन और नेहल वढेरा (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67* रन की साझेदारी निभाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
श्रेयस 34 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52* रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है श्रेयस का IPL करियर?
श्रेयस ने 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 118 मुकाबलों की 117 पारियों में 33.77 की औसत और 129.74 की स्ट्राइक रेट से 3,276 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा है।
श्रेयस एक से अधिक टीमों को IPL फाइनल में पहुंचाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। IPL 2024 में KKR को खिताब दिलाने के अलावा वह 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल में पहुंचा चुके हैं।