
IPL 2025: कप्तान के तौर पर इस मुकाबले से होगी संजू सैमसन की वापसी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते हुए अब नजर आएंगे।
इसके अलावा वह कप्तान के रूप में भी अगला मुकाबला खेलेंगे। अभी वो इम्पैंक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर आते थे।
उन्हें सेंटर ऑप एक्सेलेंस ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। टीम अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलने वाली है।
चोट
सैमसन की हुई थी उंगली की सर्जरी
सैमसन ने पिछले महीने अपनी उंगली की सर्जरी कराई थी। वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज करवा रहे थे।
सैमसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए थे। उन्हें जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी।
सैमसन की जगह ध्रव जुरेल पहले 3 मैच में विकेटकीपर के तौर पर नजर आए थे। सैमसन के बल्ले से पहले 3 मैचों में 99 रन निकले। उनके स्कोर 66, 13 और 20 रन रहे।
कप्तान
कप्तान के तौर पर सैमसन के आंकड़े
सैमसन को IPL 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 61 मुकाबलों में कप्तान की है। इस दौरान टीम को 31 मैच में जीत मिली है और 29 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
सैमसन अपनी टीम को एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं।
RR ने आखिरी बार 2008 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले सीजन सैमसन के बल्ले से 531 रन निकले थे।