
IPL 2025: DC ने RCB को हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 163/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में DC की टीम ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह का रहा रोचक मुकाबला
फिल सॉल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने RCB को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई।
इन दोनों के विकेट के पतन के बाद RCB के विकेटों का पतझड़ सा लग गया। इस बीच कप्तान रजत पाटीदार (25) और टिम डेविड (37*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में DC ने 30 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल (93*) और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने टीम को जीत दिलाई।
कोहली
IPL इतिहास में 1,000 बॉउंड्री (चौके और छक्के) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
वह IPL के इतिहास में 1,000 बॉउंड्री (चौके और छक्के) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने इस लीग में अब तक 721 चौके और 280 छक्के लगाए हैं।
वह करियर में 38.81 की औसत और 132.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,190 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
डेविड
टिम डेविड ने खेली उपयोगी पारी
आखिरी कुछ ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड ने उपयोगी योगदान दिया।
उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
उन्होंने IPL 2022 के बाद से डेथ ओवर्स में 195.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 630 रन बनाए हैं।
वह 2022 के बाद से डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
भुवनेश्वर
IPL में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 विकेट लिए और वह अब IPL इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (185) को पीछे छोड़ा है।
IPL में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (206) और पीयूष चावला (192) ने ही लिए हैं।
मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर (186 विकेट) लेग स्पिनर चावला को पीछे छोड़ सकते हैं।
राहुल
राहुल ने अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक लगाया
जब DC ने 10 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, तब राहुल क्रीज पर आए।
राहुल ने 37 गेंदों में अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया।
अपना अर्धशतक लगाते ही उन्होंने रन गति में इजाफा किया और जोश हेजलवुड के एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
वह 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
जानकारी
दूसरे स्थान पर पहुंची DC
DC अब 4 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनसे आगे सिर्फ GT है, जिन्होंने भी 4 जीत दर्ज की हुई है। RCB 3 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर है।