
IPL 2025: RCB को लग सकते हैं 2 बड़े झटके, इन स्टार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था।
17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा, लेकिन उससे पहले RCB को दो बड़े झटके लग सकते हैं।
कप्तान रजत पाटीदार पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी उपलब्धता संदिग्ध है। जोश हेजलवुड के भारत लौटने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
मुश्किल
पाटीदार की वापसी लग रही मुश्किल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
माना जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में काफी समय लग सकता है और वे इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया-A टीम से भी बाहर हो सकते हैं।
फिलहाल उन्हें उंगली की सुरक्षा के लिए स्प्लिंट (सख्त पट्टी या ढांचा) पहनने की सलाह दी गई है और उनकी चोट की स्थिति आने वाले दिनों में दोबारा जांची जाएगी।
गेंदबाज
हेजलवुड का लौटना क्यों है मुश्किल?
RCB के प्रमुख तेज गेंदबाज हेजलवुड की उपलब्धता को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। उन्हें पहले से कंधे में चोट थी, जिससे वे CSK के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।
इसके अलावा, वे भारत के खिलाफ 5 में से 3 टेस्ट, श्रीलंका दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे।
11 जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को देखते हुए उनका टीम से जुड़ना मुश्किल लग रहा है।
इम्पैक्ट
पहले भी लगा था RCB को झटका
IPL के स्थगित होने से पहले RCB को एक और झटका लगा था, जब मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल चोटिल होने के कारण पूरे संस्करण से बाहर हो गए थे।
उनकी जगह RCB ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर रजत उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को सौंपी जा सकती है। रजत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रदर्शन
इस संस्करण रजत और हेजलवुड के प्रदर्शन पर एक नजर
रजत ने इस संस्करण 11 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 23.90 की औसत और 140.58 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा।
हेजलवुड ने 10 मैचों की 10 पारियों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 8.44 की रही।
इस संस्करण उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 का था।