Page Loader
IPL 2025: RCB ने RR को उसके घर में हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
फिलिप सॉल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB ने RR को उसके घर में हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 13, 2025
06:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। RR के घरेलू मैदान यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम ने फिलिप सॉल्ट (65) और विराट कोहली (62*) की पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

मैच में RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (75) खेली। यह उनके IPL करियर का 11वां और RCB के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया। वह अपनी पारी में 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपने पारी में डीप फाइन लेग पर एक शानदार छक्का भी जड़ा। यह साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें जायसवाल का बेहतरीन छक्का

फील्डिंग

फिलिप सॉल्ट ने हवा में उड़ते हुए रोका छक्का

RR की पारी का 13वां ओवर लेकर क्रुणाल पांड्या की आखिरी आखिरी गेंद पर जायसवाल ने डीप मिडविकेट की और तेज प्रहार किया था। इस दौरान सभी को गेंद के 6 रनों के लिए सीमा रेखा के बाहर जाने की उम्मीद थी, लेकिन उसी दौरान फिलिप सॉल्ट ने हैरतअंगेत तरीक से हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़कर सीमा रेखा के अंदर पटक दिया। हालांकि, वह जायसवाल का कैच तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन छक्का और चौका बचा लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सॉल्ट की दमदार फील्डिंग का वीडियो

अर्धशतक

विराट कोहली ने छक्के से पूरा किया अपना 100वां अर्धशतक

इस मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 58वां और टी-20 क्रिकेट करियर का 100वां अर्धशतक रहा। उन्होंने वनिंदु हसरंगा की गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ते हुए अपना यह अहम अर्धशतक पूरा किया। कोहली अपनी पारी में 44 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोहली ने कैसे पूरा किया अर्धशतक