
IPL 2025: रजत पाटीदार ने CSK के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, पूरे किए 2,500 टी-20 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (51) खेली।
यह उनके IPL करियर का 8वां और CSK के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। वह एमए चिदंबरम स्टेडियम पर विराट कोहली के बाद अर्धशतक जमाने वाले RCB के दूसरे कप्तान बने हैं।
इस दौरान पारी का तीसरा रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन भी पूरे हो गए।
बल्लेबाजी
कैसी रही पाटीदार की पारी और साझेदारी?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB टीम को 76 रन पर 2 झटके लग गए थे। इसके बाद पाटीदार बल्लेबाजी के लिए उतरे।
इसके बाद उन्होंने कोहली (32) के साथ 41 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंस्टोन (10) के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशक पूरा किया। वह अपनी पारी में 32 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
करियर
कैसा रहा है पाटीदार का IPL करियर?
पाटीदार ने 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 29 मैच की 26 पारियों में 35.36 की औसत और 160.44 की स्ट्राइक रेट से 884 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा है।
इसी तरह उन्होंने 77 टी-20 मैचों में 38.60 की औसत और 158.75 की स्ट्राइक रेट से 2,548 रन अपने नाम किए हैं।