Page Loader
IPL 2025: RR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
LSG जीत के तलाश में होगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 18, 2025
05:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 19 अप्रैल को होगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने अब तक 7 में से 2 मैच जीते हुए हैं, जबकि LSG की टीम ने अपने 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। अब ये दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

LSG के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में RR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 4 मुकाबले RR ने अपने नाम किए हैं, वहीं LSG सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को RR ने जीता था। पहले मैच में RR को 7 विकेट से जीत मिली थी, वहीं दूसरा मैच उसने 20 रन से जीता था।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग इलेवन 

LSG को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। हालांकि,टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त किया और अर्धशतक लगाया था। ऐसे में वह RR के खिलाफ भी एक शानदार पारी खेलने का प्रयास करेंगे। LSG की संभावित टीम: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी।

टीम

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR 

RR को अपने पिछले मैच में DC के खिलाफ शिकस्त मिली थी। LSG के खिलाफ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के कंधो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मध्यक्रम में रियान पराग बेहतर करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी का कार्यभार संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर संभालेंगे। RR की संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

LSG: शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और आयुष बडोनी। RR: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी और आकाश मधवाल।

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 146.11 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 139.44 की स्ट्राइक रेट से 251 रन निकले हैं। पूरन ने पिछले 10 मैच में 213.83 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। संदीप ने पिछले 9 मैच में 8 विकेट झटके हैं। आर्चर के नाम पिछले 7 मैच में 7 विकेट है। शार्दुल ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन और निकोलस पूरन (कप्तान)। बल्लेबाज: मिचेल मार्श और यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम, वानिंदु हसरंगा और रियान पराग। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, महेश तीक्षाना और दिग्वेश सिंह राठी। RR और LSG के बीच होने वाला यह मैच 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।