Page Loader
IPL 2025: RR बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
CSK अपना अगला मुकाबला जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RR बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 29, 2025
06:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। यह मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस संस्करण में यहां 2 मैच खेले जाने थे। RR को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। CSK ने 1 मैच जीता है और उसे 1 में हार मिली है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

RR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। RR और CSK की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 13 मैच में RR को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला CSK ने 5 विकेट से अपने नाम किया था।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है CSK

CSK की के बल्लेबाज पहले 2 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। CSK की स्पिन गेंदबाजी अब तक अच्छी रही है। CSK की संभावित एकादश: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड (कप्तान), दीपक हुड्डा, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।

संभावित एकादश

RR की संभावित एकादश पर एक नजर 

RR की टीम पिछले 2 मैच में मिली हार से उबरना चाहेगी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में वह जोरदार वापसी करना चाहेंगे। कप्तान रियान पराग से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। यशस्वी जायसवाल भी अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। RR की संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाणा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

RR: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और क्वेना मफाका। CSK: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन और शेख रशीद।

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें 

सैमसन ने पिछले 10 मुकाबलों में 157.44 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। पराग के बल्ले से पिछले 10 मैच में 139.21 की स्ट्राइक रेट से 284 रन निकले हैं। गायकवाड ने पिछले 10 मैच में 152.02 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं। संदीप ने पिछले 9 मैच में 8 विकेट झटके हैं। तुषार के नाम पिछले 3 मैच में 5 विकेट है। नूर ने पिछले 3 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान) और ध्रुव जुरेल। बल्लेबाज: रचिन रविंद्र (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रियान पराग। गेंदबाज: खलील अहमद, तुषार देशपांडे, नूर अहमद और मथीशा पथिराना। RR और CSK के बीच होने वाला यह मैच 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।