Page Loader
IPL 2025, क्वालीफायर-1: RCB ने PBKS को हराकर फाइनल में बनाई जगह, देखिए शानदार मोमेंट्स
RCB ने दर्ज की आसान जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, क्वालीफायर-1: RCB ने PBKS को हराकर फाइनल में बनाई जगह, देखिए शानदार मोमेंट्स

May 29, 2025
10:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही RCB ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया। मुल्लांपुर में खेले गए मैच में PBKS की टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। जवाब में RCB ने फिल सॉल्ट के अर्धशतक (56) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

विकेट 

भुवनेश्वर और हेजलवुड ने चटकाए शुरुआती विकेट 

RCB के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में उम्दा प्रदर्शन किया। यश दयाल ने पारी के दूसरे ओवर के दौरान प्रियांश आर्य को आउट करते हुए विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह का विकेट हासिल किया। वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने जोश इंग्लिस का विकेट चटकाया। RCB की उम्दा गेंदबाजी के चलते ही PBKS ने पावरप्ले के बाद 48/4 का स्कोर बनाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए RCB की शानदार तेज गेंदबाजी

सुयश 

सुयश शर्मा ने चटकाए 3 विकेट 

सुयश ने मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.70 की रही। इस लेग स्पिनर ने स्टोइनिस, शशांक सिंह (3) और मुशीर खान (0) को पवेलियन वापस भेजा। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने अब तक 26 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 44.16 की औसत और 8.73 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट झटके हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सुयश ने शशांक को किया बोल्ड

सॉल्ट 

फिल सॉल्ट ने लगाया तेज अर्धशतक 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट ने शुरुआत में पावरप्ले ओवरों का भरपूर फायदा उठाया और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह 27 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। यह मौजूदा सीजन में उनका चौथा अर्धशतक रहा। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी निभाई। अग्रवाल 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सॉल्ट के शॉट

RCB 

RCB ने चौथी बार फाइनल में बनाई जगह 

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने छक्का लगाते हुए मैच खत्म किया। RCB की टीम ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले RCB की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी थी। वहीं, आज बुरी शिकस्त झेलने वाली PBKS की टीम के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। दरअसल, 1 जून को दूसरे क्वालीफायर को जीतकर PBKS फाइनल में पहुंच सकती है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए पाटीदार ने छक्के से किया खत्म