Page Loader
IPL 2025, क्वालीफायर-1: PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
दोनों टीमों के खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, क्वालीफायर-1: PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

May 28, 2025
12:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 29 मई को होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस संस्करण में कमाल का रहा है। PBKS ने लीग चरण के दौरान 14 मुकाबले खेले और उसे 9 मैच में जीत मिली। RCB ने भी 14 मैच खेले और 9 मुकाबलों में जीत हासिल की। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 35 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 17 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं और PBKS को 18 मैच में जीत मिली है। इस संस्करण दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं। पहला मुकाबला PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था। दूसरे मुकाबले में RCB को जीत मिली थी।

प्रमुख

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ 34 पारियों में 133.49 की स्ट्राइक रेट से 1,104 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। फिल सॉल्ट ने PBKS के खिलाफ 5 पारियों में 31.75 की औसत और 169.33 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा है। गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 7.33 की इकॉनमी से PBKS के खिलाफ 23 मैच में 31 विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन 

PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन 

PBKS के कप्तान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने RCB के खिलाफ 13 पारियों में 29.33 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58* रन रहा है। प्रभसिमरन सिंह ने RCB के खिलाफ 6 पारियों में 154.76 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा है। अर्शदीप सिंह ने इस टीम के विरुद्ध 9 पारियों में 9.68 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

PBKS ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 3 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। PBKS की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। RCB ने इस मैदान सिर्फ 1 मुकाबला खेला है। उसे उस मैच में 7 विकेट से जीत मिली थी।