
IPL 2025: RR बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 18 मई को खेला जाएगा।
PBKS ने अब तक 11 में से 7 मैच जीते हुए हैं, जबकि सिर्फ 3 जीत दर्ज करने वाली RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर PBKS प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।
इस मैदान की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है।
यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।
जानकारी
ऐसा रहेगा जयपुर का मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 18 मई को जयपुर में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
आंकड़े
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 61 IPL मैच खेले जा चुके हैं।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं।
हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।
आंकड़े
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े
RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 61 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 38 मैच में जीत और 23 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है।
दूसरी तरफ PBKS ने इस मैदान पर अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। उसे 1 मैच में जीत और 5 में हार मिली है। PBKS का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 184 रन है।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ भारी रहा है RR का पलड़ा
PBKS और RR के बीच IPL में 29 मुकाबले खेले गए हैं।
RR को 17 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने 50 रन से जीत दर्ज की थी।
IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने-सामने थी। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।