Page Loader
IPL 2025: RCB और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
पंजाब इस सीजन अच्छा कर रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 17, 2025
02:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 18 अप्रैल को होगा। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इस संस्करण में अब तक शानदार रहा है। दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 33 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 16 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं, वहीं PBKS ने 17 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को RCB ने अपने नाम किया था। पहले मैच को RCB ने 60 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 4 विकेट से जीत मिली थी।

प्रदर्शन

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ 32 पारियों में 133.77 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है। रजत पाटीदार ने PBKS के खिलाफ 4 पारियों में 32.50 की औसत और 141.30 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन रहा है। गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 8.55 की इकॉनमी से PBKS के खिलाफ 21 मैच में 29 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन 

PBKS के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने RCB के खिलाफ 14 पारियों में 30.23 की औसत और 124.37 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है। ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के खिलाफ 9 पारियों में 127.16 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस टीम के विरुद्ध 7 पारियों में 37.50 की औसत के साथ 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

टीम

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 93 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 45 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। PBKS ने इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच जीता है और 8 में शिकस्त का सामना किया है। इस स्टेडियम में RCB इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।