Page Loader
IPL 2025: RCB और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
DC लगातार चौथा मैच जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 09, 2025
03:42 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 10 अप्रैल को होगा। DC का प्रदर्शन इस संस्करण कमाल का रहा है। उसने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। वहीं, RCB को 3 मैच में जीत और 1 में हार मिली है। ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

RCB का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में RCB का पलड़ा भारी रहा है। IPL में ये दोनों टीमें कुल 31 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 19 मैच RCB ने जीते और 11 मैच DC ने अपने नाम किए। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें RCB को 47 रन से शानदार जीत मिली थी। IPL 2025 में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होने जा रही है।

प्रदर्शन

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का DC के खिलाफ प्रदर्शन 

RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने DC के खिलाफ 28 पारियों में 50.33 की औसत और 134.99 की स्ट्राइक रेट से 1,057 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन है। रजत पाटीदार ने DC के खिलाफ 2 मैच में 153.70 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 7.63 की इकॉनमी से DC के खिलाफ 21 मैच में 18 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

DC के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन 

DC की मौजूदा टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने RCB के विरुद्ध 16 मैचों में 64.80 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132* रन रहा है। फाफ डु प्लेसिस ने RCB के खिलाफ 11 पारियों में 36 की औसत और 126.07 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में DC के कप्तान अक्षर पटेल ने RCB के विरुद्ध 7.13 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 92 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 44 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। DC ने इस मैदान पर अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 मैच जीता है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस स्टेडियम में RCB इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।