IPL 2025 नीलामी: अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीदा है। उन्होंने राइट टू मैच (RTM) से उनको अपनी टीम में लिया। इस स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया हुआ था। अर्शदीप को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रिटेन नहीं किया था। अर्शदीप टी-20 क्रिकेट में इस समय दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं।
कैसा रहा है अर्शदीप का IPL करियर?
अर्शदीप ने अपना पहला मुकाबला साल 2019 में खेला था। उन्होंने 65 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 27 की औसत से 76 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 9.02 की रही है। इस खिलाड़ी ने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 14 मैच में 19 विकेट झटके थे। IPL 2025 में इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी।
इन खिलाड़ियों को पंजाब ने किया था रिटेन
नीलामी से पहले PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। PBKS की फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप, हर्षल पटेल, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके चौंका दिया था। हालांकि, अब वह अर्शदीप को टीम में ले आए हैं। बता दें कि PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।