
IPL 2025: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड SRH की टीम का जल्द बन सकते हैं हिस्सा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए फिर से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ने को तैयार हैं।
पहले ये दोनों खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लीग छोड़कर वापस अपने देश लौट गए थे। 9 मई को IPL अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।
11 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है।
टीम
कप्तान की जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए चुने जाने के बावजूद कमिंस और हेड SRH से दोबारा जुड़ने को तैयार हैं।
हालांकि, टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, फिर भी दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की इच्छा जताई है।
कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने मंगलवार को कहा, "कमिंस कप्तान होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं और वापसी पर विचार कर रहे हैं।"
स्थिति
IPL 2025 में ऐसी है SRH की स्थिति
पिछले सीजन में उपविजेता रही SRH को IPL 2025 में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। टीम ने अब तक 11 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।
उनके बचे हुए 3 मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स (19 मई), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (23 मई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (25 मई) के खिलाफ हैं।
ये सभी अहम मैच हैं, जो इस संस्करण में SRH की अंतिम स्थिति तय कर सकते हैं।