
IPL 2025: नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे शेष मुकाबले
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 17 मई से एक बार फिर लीग का आगाज होगा।
इस संस्करण का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
भारत पाकिस्तान तनाव के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रद्द हुआ मुकाबला दोबारा खेला जाएगा। ऐसे में अब 17 मुकाबले होंगे।
प्लेऑफ मैचों के स्थलों की घोषणा बाद में होगी।
बयान
BCCI ने की घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा करते हुआ कहा कि IPL 2025 के शेष मैच 6 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
इस संशोधित कार्यक्रम में 2 डबल-हेडर शामिल हैं, जो 2 रविवार को खेले जाएंगे।
पहला क्वालीफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, दूसरा क्वालीफायर 1 जून और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
देखें पूरा शेड्यूल
🚨 IPL 2025 UPDATED SCHEDULE. 🚨 pic.twitter.com/57pxNUwqu0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
मैच
अब तक क्या है IPL की स्थिति
IPL 2025 में 58 मुकाबले हुए हैं और 17 मुकाबले शेष हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। PBKS तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
स्थगित
क्यों स्थगित हुआ था IPL?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था।
वहीं PBKS और DC के बीच हुआ मुकाबला पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद रद्द किया गया था।
इसके बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। ज्यादातर टीमों ने खिलाड़ियों की चिंता और भावना को सामने रखते हुए टूर्नामेंट रोकने का अनुरोध किया था। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और फैंस की राय भी इसमें शामिल थी।