
IPL 2025:MI बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मुकाबला 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस संस्करण में यहां 7 मैच खेले जाने हैं। MI को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। KKR ने 1 मैच जीता है और उसे 1 में हार मिली है।
ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है। KKR और MI की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 23 मैच MI ने अपने नाम किए हैं और 11 मैच में KKR को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। इन मुकाबलों को KKR ने अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है MI
पहले 2 मैच में MI की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाने में सफल रहे हैं।
रयान रिकेल्टन भी दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे। ऐसे में इन बल्लेबाजों को KKR के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गेंदबाजी में दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट से उम्मीद होगी।
MI की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर,रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट।
संभावित एकादश
KKR की संभावित एकादश पर एक नजर
KKR के पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने 97 रन की शानदार पारी खेली थी। अच्छे रंग में नजर आए डिकॉक अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे से भी एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
KKR की संभावित टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
KKR: एनरिक नोर्खिया, मनीष पांडे और वैभव अरोड़ा। MI: विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश और कर्ण शर्मा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैच में 156.11 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। तिलक बल्ले से पिछले 9 मैच में 140.54 की स्ट्राइक रेट से 312 रन निकले हैं।
वेंकटेश ने पिछले 10 मैच में 158.56 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। नरेन के बल्ले से पिछले 9 मैच में 246 रन निकले हैं।
हार्दिक ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट झटके हैं। वरुण के नाम पिछले 9 मैच में 16 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान)।
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, मोईन अली और हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)।
गेंदबाज: दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और वरुण चक्रवर्ती।
MI और KKR के बीच होने वाला यह मैच 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।