
IPL 2025: मयंक यादव कल होंगे LSG के दल में शामिल, बढ़ेगी टीम की ताकत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है।
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव मंगलवार को दल में शामिल हो सकते हैं। यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से LSG के कैंप में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।
इससे अब टूर्नामेंट के शेष मैचों में LSG की ताकत में और इजाफा हो सकेगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
संभावना
मयंक को आज फिट घोषित किया जाएगा
मयंक के मामले से जुड़े एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "मयंक की रिपोर्ट ठीक है और 14 अप्रैल तक उन्हें आधिकारिक तौर पर फिट घोषित कर दिया जाएगा। संभावना है कि वह 15 अप्रैल टीम से जुड़ जाएंगे। LSG की ओर से मैच में उतनरे की उनकी संभावना का का फैसला अभ्यास सत्र के आधार पर कोचिंग स्टाफ की ओर से लिया जाएगा।"
बता दें कि मयंक कमर की चोट के कारण अब तक टीम से बाहर थे।
कारण
IPL से क्यों बाहर रहे हैं मयंक?
मयंक पिछले कई समय से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट पर काम कर रहे थे। पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया के बीच उनके पैर में भी चोट लग गई थी। इस कारण उनकी वापसी में देरी हुई है।
मयंक ने पिछले संस्करण में ही अपना IPL डेब्यू किया था, चोट के चलते वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके थे।
इसके बाद भी LSG ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये में उन्हें रिटेन किया था।
जानकारी
कैसा रहा है मयंक का IPL करियर?
मयंक ने 4 IPL मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। वह टी-20 क्रिकेट में 17 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं।