Page Loader
IPL 2025: RR ने CSK को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
मैच में कमाल के मोमेंट्स देखने को मिले (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RR ने CSK को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Mar 30, 2025
11:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(RR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) को 6 रन से हरा दिया। यह इस संस्करण में उनकी पहली जीत है। वहीं, CSK को लगातार दूसरी हार मिली है। उसने अब तक 3 मैच खेले हैं। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं।

स्टंप 

धोनी और अश्विन ने ऐसे किया नितीश राणा को आउट 

RR की पारी का 12वां ओवर रविचंद्रन अश्विन करने आए थे। सामने नितीश राणा 81 रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप से बहुत बाहर डाली। राणा बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद इतनी दूर थी की वह वहां तक पहुंच ही नहीं पाए। महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा सा भी नहीं चूके और उन्हें स्टंप आउट कर दिया। धोनी ने लगातार तीसरे मुकाबले में स्टंप आउट किया। राणा शतक भी नहीं बना पाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें स्टंप आउट का वीडियो 

कैच

विजय शंकर और मथीशा पथिराना ने लपके दमदार कैच 

14वें ओवर में मथीशा पथिराना ने कमाल का कैच लपका। ध्रुव जुरेल ऑफ स्टंप के करीब गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे। हालांकि, बल्ले पर बाहरी किनारा लगा और शॉर्ट थर्ड पर पथिराना ने सुपरमैन की तरह उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका। इसी तरह 15वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर विजय-शंकर ने डीप मिडविकेट पर आगे की ओर डाइव लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ा। वानिंदु हसरंगा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विजय शंकर के कैच का वीडियो 

ट्विटर पोस्ट

 पथिराना के कैच का वीडियो 

अंदाज

राणा ने अर्धशतक लगाने के बाद मनाया शानदार जश्न 

राणा ने मैच में 36 गेंदों का सामना किया और 81 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 225 की रही। इस खिलाड़ी ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए अपने आने वाले बच्चे के लिए ये अर्धशतक समर्पित की। राणा इस संस्करण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे। नीलामी में उन्हें RR ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे मनाया राणा ने जश्न

जानकारी

रियान पराग ने शानदार कैच लपका 

CSK की पारी में शिवम दुबे तेजी से रन बना रहे थे। 10वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर वह कवर्स के ऊपर से बड़ा शॉर्ट लगाना चाहते थे। वहां पर तैनात रियान पराग ने दांयी ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रियान पराग का कैच