Page Loader
IPL 2025: LSG बनाम SRH मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े 
सनराइजर्स हैदराबाद सम्मान के लिए मैदान पर उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG बनाम SRH मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े 

May 18, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) से 19 मई को होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG ने 5 मैच जीते हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH को 3 मैच में जीत मिली है। LSG इस मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच 

कैसा है पिच का मिजाज? 

यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो स्पिन गेंदबाज़ों को सहायता देती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को स्विंग और बाउंस से मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ता जाता है। इस संस्करण यहां अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें केवल एक बार किसी टीम ने पहली पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 मई को लखनऊ में तेज गर्मी रहने वाली है। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। सोमवार को लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है।

आंकड़े

IPL में इकाना स्टेडियम के आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 19 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 10 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है।

दोनों

इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। SRH ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मुकाबला खेला है। उस मुकाबले में टीम को हार मिली थी। ऐसे में SRH इस मैदान पर पहली बार LSG को हराना चाहेगी।

खिलाड़ी

प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन 

ऋषभ पंत ने SRH के खिलाफ 17 पारियों में 144.62 की स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन है। अभिषेक शर्मा ने LSG के खिलाफ 4 पारियों में 202 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा है। मोहम्मद शमी ने LSG के खिलाफ 5 पारियों में 20.33 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। रवि बिश्नोई ने SRH के खिलाफ 9 विकेट झटके हैं।