
IPL 2025: CSK ने KKR को हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 179/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक (52) की मदद से आखिरी ओवर में जीत दर्ज की।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
KKR को गुरबाज (11) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद मेजबान टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), मनीष पांडे (36*) और आंद्रे रसेल (38) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
CSK से नूर अहमद ने 4 विकेट लिए।
जवाब में CSK ने 60 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद ब्रेविस (52) और शिवम दुबे (45) ने अच्छी पारियां खेलते हुए जीत दिलाई।
नूर
नूर ने चटकाए 4 विकेट
नूर ने अपने पहले ओवर में ही सुनील नरेन (26) और अंगकृष रघुवंशी (1) के रूप में अहम विकेट लिए।
उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसेल (38) को डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच आउट कराया।
इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (9) का विकेट लिया। अपने 4 ओवर में उन्होंने 31 रन देते हुए ये 4 विकेट लिए।
मौजूदा सीजन में 17.25 की औसत से 20 विकेट ले लिए हैं।
रहाणे
रहाणे ने पूरे किए अपने 5,000 IPL रन
रहाणे ने CSK के खिलाफ 33 गेंदों में 48 रन (4 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी का 31वां रन बनाते ही उनके IPL करियर में 5,000 रन पूरे हो गए।
वह 197 मैच की 182वीं पारी में अब तक 30.59 की औसत और 124.89 की स्ट्राइक रेट से 5,017 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
ब्रेविस
ब्रेविस ने खेली ताबड़तोड़ पारी
CSK ने जब अपना चौथा विकेट खोया, तब ब्रेविस क्रीज पर आए।
उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन बटोरकर मैच का रूख बदल दिया।
उन्होंने अरोड़ा के ओवर में 3 छक्के और इतने ही चौके भी लगाए।
वह 25 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
जडेजा
IPL में CSK से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने जडेजा
जडेजा ने 34 रन देते हुए 1 विकेट लिया। वह IPL इतिहास में CSK से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
IPL इतिहास में CSK से खेलते हुए जडेजा ने 171 पारियों में 28.41 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 141 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने CSK से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो (140) को पीछे छोड़ा है।
उपलब्धि
जडेजा ने CSK से खेलते हुए पूरे किए 150 टी-20 विकेट
जडेजा ने 2012 में पहली बार CSK का प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने अब तक इस फ्रेंचाइजी के लिए 198 मैच (चैंपियंस लीग सहित) खेले हैं, जिसकी 185 पारियों में 29.07 की औसत और 7.74 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए हैं।
वह इस टीम से यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ ब्रावो हैं, जिन्होंने 127 पारियों में 22.66 की औसत से 154 विकेट लिए थे।
दुबे
शिवम दुबे ने खेली उम्दा पारी
CSK ने 60 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब शिवम दुबे क्रीज पर आए।
उन्होंने मैच की परिस्थितियों के अनुसार अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, वह अपने अर्धशतक को पूरा करने से चूक गए।
उन्होंने 40 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। वह पारी के 19वें ओवर में 7वें विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्होंने और ब्रेविस ने मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।