
IPL: रविंद्र जडेजा CSK के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अहम उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, जडेजा CSK की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके साथ-साथ उन्होंने CSK की ओर से खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
जडेजा ने ब्रावो को पीछे छोड़ा
IPL इतिहास में CSK से खेलते हुए जडेजा ने 171 पारियों में 28.41 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 141 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने CSK से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि ब्रावो ने 113 IPL पारियों में 22.47 की औसत से 140 विकेट लिए थे।
आंकड़े
जडेजा ने CSK से खेलते हुए पूरे किए 150 टी-20 विकेट
जडेजा ने 2012 में पहली बार CSK का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अब तक इस फ्रेंचाइजी के लिए 198 मैच (चैंपियंस लीग सहित) खेले हैं, जिसकी 185 पारियों में 29.07 की औसत और 7.74 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए हैं।
वह इस टीम से यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ ब्रावो हैं, जिन्होंने 127 पारियों में 22.66 की औसत से 154 विकेट लिए थे।