
IPL 2025: केएल राहुल DC के दूसरे मैच के लिए होंगे उपलब्ध- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।
बीते 24 मार्च को हुए मैच में DC की टीम में प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे।
अब खबर है कि हाल ही में पिता बने राहुल टीम के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
30 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे राहुल
DC को अपने दूसरे मैच में 30 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विशाखापत्तनम में भिड़ना है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राहुल इस मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
बता दें कि बीते 24 मार्च को राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया था।
इसके बाद DC की टीम ने राहुल को पिता बनने पर वीडियो पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दी थी।
नीलामी
DC ने राहुल को 12 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था
नीलामी से पहले LSG ने राहुल को टीम से रिलीज कर दिया था।
इसके बाद जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में DC ने उन पर 12 करोड़ रुपये का दांव लगाकर अपने साथ जोड़ा था। राहुल अभी शानदार फॉर्म में हैं और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
वह IPL में अब तक 132 मैचों में 45.47 की औसत से 4,683 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
जानकारी
IPL 2024 में कैसा रहा था राहुल का प्रदर्शन ?
IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 14 मुकाबले खेले थे और इसकी 14 पारियों में 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 82 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए थे।
DC
DC ने अपने पहले मैच में दर्ज की थी जीत
एडेन मार्करम (15) का विकेट जल्दी गिरने के बाद LSG से मिचेल मार्श (72) और पूरन (75) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर टीम का स्कोर 209/8 तक पहुंचाया।
जवाब में DC ने 7 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए।
इसके बाद विप्रज निगम (39) और आशुतोष (66*) ने संघर्ष किया और DC ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।