
IPL 2025: KKR ने रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को टीम में किया शामिल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को अपने साथ शामिल किया है।
दरअसल, रोवमैन पॉवेल बचे हुए सीजन के लिए मेडिकल कारणों के चलते उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह पर शिवम को टीम ने जोड़ा है।
बता दें कि गत विजेता KKR इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
8 टी-20 खेल चुके हैं शिवम
29 वर्षीय स्पिनर शिवम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेले थे। उन्होंने अपने इकलौते सीजन में 8 मैचों में 23.62 की औसत और 6.30 की इकॉनमी रेट के साथ 8 ही विकेट लिए थे।
उन्होंने बंगाल के खिलाफ 4 विकेट भी चटकाए थे।
उन्होंने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान प्रभावित किया, जहां वे 10 विकेट लेकर प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 1 मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
तालिका
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है KKR
KKR के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम फिलहाल तालिका में छठे स्थान पर है। वह शीर्ष-4 टीमों की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
KKR के 2 मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहे हैं।
अब तक KKR के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
🚨 The mystery spinner from MP is a Knight now!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2025
Shivam Shukla replaces Rovman Powell for the remainder of the #TATAIPL2025 pic.twitter.com/usUoOnFzLG