
IPL 2025: जितेश शर्मा SRH के खिलाफ मैच में बने RCB के कप्तान, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुआ।
इसमें RCB की कमान नियमित कप्तान रजत पाटीदार की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के हाथों में रही। उनके टॉस के लिए मैदान पर उतरने के बाद इसका खुलासा हुआ।
पाटीदार चोट के कारण इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे। ऐसे में टीम प्रबंधन ने जितेश को कप्तान बनाया है।
बयान
टॉस के समय क्या बोले जितेश?
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करने के बाद जितेश ने कहा, "मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं। पिछले साल मैंने SRH के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी की थी। हमने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है क्योंकि पिच पर थोड़ी नमी दिखाई दे रही है और यह गेंदबाजों को मदद कर सकती है।"
उन्होंने कहा, "अंकतालिका में शीर्ष स्थान के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं।"
जानकारी
पडिक्क्ल की जगह अग्रवाल को मिला मौका
इस मैच में RCB ने देवदत्त पडिक्कल की जगह टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। बता दें कि RCB ने लीग के शेष मैचों के लिए अग्रवाल को 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
करियर
कैसा रहा है जितेश का IPL करियर?
जितेश ने साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 51 मैच की 44 पारियों में 23.19 की औसत और 149.74 की स्ट्राइक रेट से 858 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कोई शतक या अर्धशतक नहीं जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन का रहा है।
इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे कुल 43 शिकार भी किए हैं, जिनमें 38 कैच और 5 स्टंप्स शामिल हैं।