Page Loader
IPL 2025: KKR के ऑलराउंडर सुनील नरेन का इस संस्करण कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
KKR के ऑलराउंडर सुनील नरेन का IPL 2025 में औसत रहा प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: KKR के ऑलराउंडर सुनील नरेन का इस संस्करण कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

May 30, 2025
07:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सफर 8वें स्थान के साथ समाप्त हो गया है। टीम की इस स्थिति के पीछे अहम कारण ऑलराउंडर सुनील नरेन का औसत प्रदर्शन रहा। IPL 2024 में 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' का पुरस्कार जीतने वाले नरेन इस संस्करण में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस खामियाजा टीम को प्लेऑफ से बाहर होकर चुकाना पड़ा। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

कैसा रहा नरेन का प्रदर्शन?

नरेन ने इस संस्करण में 12 मैचों में गेंदबाजी की और 29.25 की औसत और 7.80 की इकॉनमी से केवल 12 विकेट चटकाने में सफल रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। इसी तरह 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 22.36 की औसत और 170.83 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाने में ही सफल रहे। इस दौरान न तो कोई शतक जड़ पाए और न ही अर्धशतक। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन का रहा।

रिकॉर्ड

KKR के लिए 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज

इस संस्करण के 15वें मुकाबले में नरेन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक विकेट चटकाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इसी तरह वह KKR के लिए 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने थे। टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए नरेन से ज्यादा विकेट इंग्लैंड के समिट पटेल के नाम है। उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट झटके हैं।

पुरस्कार

नरेन 2 मैचों में रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

नरेन इस संस्करण में 2 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। उन्होंने संस्करण के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ गेंदबाजी में 3/13 के आंकड़े दर्ज किए और बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। वह CSK के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक (26) विकेट लेने वाले स्पिनर बने थे। इसी तरह 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गेंदबाजी में 3/29 के आंकड़े दर्ज कर जीत में भूमिका निभाई थी।

जानकारी

नरेन ने KKR के लिए पूरे किए 100 छक्के

नरेन ने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 26 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने KKR के लिए अपने 100 छक्के पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे।

करियर

शानदार रहा है नरेन का IPL करियर

नरेन ने IPL में 189 मैच खेले हैं, जिसमें 17.62 की औसत और 166.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,780 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 1 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 6.80 की इकॉनमी रेट और 25.64 की औसत के साथ 192 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह फिलहाल संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।