
IPL 2025: PBKS और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 5 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा।
यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS ने 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों में जीत मिली है।
संजू सैमसन के नेतृत्व वाली RR को 3 मैचों में से एक में जीत मिली है। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
PBKS और RR के बीच IPL में 28 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 16 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने -सामने थी।
पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।
प्रदर्शन
PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के विरुद्ध प्रदर्शन
PBKS के कप्तान अय्यर ने RR के खिलाफ 12 पारियों में 33.27 की औसत और 133.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 366 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है।
ग्लेन मैक्सवेल ने इस टीम के खिलाफ 15 पारियों में 30.58 की औसत के साथ 367 रन बनाए हैं।
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने RR के खिलाफ 13 मैचों में 13.61 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
RR के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक PBKS के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 38.83 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।
संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ 23 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 738 रन बनाए हैं।
इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस टीम के खिलाफ 25.56 की औसत के साथ 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
स्टेडियम
महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली और 3 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं।
PBKS ने यहां खेले गए अपने 5 मुकाबलों में से केवल 1 में जीत दर्ज की है और 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है।
RR ने इस मैदान पर एक मैच खेला है और उसमें उसे जीत मिली है। ऐसे में वह दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।