
IPL 2025: KKR और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 2-2 जीत दर्ज की हुई है। LSG की टीम अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है, जबकि KKR की टीम 5वें पायदान पर मौजूद है।
ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR के खिलाफ 3-2 का है LSG का आंकड़ा
IPL में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 मैचों में LSG को जीत मिली है। KKR की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। पिछले सीजन में दोनों टीमें के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों में ही KKR की टीम ने जीत दर्ज की थी।
IPL 2023 में आखिरी बार LSG ने KKR के खिलाफ मैच जीता था।
प्रदर्शन
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का LSG के खिलाफ प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे का LSG के खिलाफ प्रदर्शन खास नहीं रहा। वह 3 मैचों की 2 पारियों में केवल 36 रन बना सके हैं।
क्विंटन डिकॉक पिछले सीजन तक इसी टीम का हिस्सा थे। ऐसे में वह इसके खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। उनकी कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने LSG के विरुद्ध 5 मैचों में 45 रन बनाने के साथ 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
आंकड़े
LSG के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के खिलाफ प्रदर्शन
LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने KKR के खिलाफ 16 मुकाबले खेले हैं। इसकी 16 पारियों में उन्होंने 24.06 की औसत और 147.15 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1 अर्धशतक भी लगाया है।
निकोलस पूरन ने इस टीम के खिलाफ 10 मैच में 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं।
इसी तरह, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने KKR के खिलाफ 9 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 90 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 53 मैच में जीत मिली और 37 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन का रहा है।
LSG ने इस मैदान पर अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 मैच में टीम को जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन का रहा है।