
IPL 2025: GT और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को होगा।
मौजूदा सीजन में GT ने 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि RR ने अपने 4 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT अपने घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेगी।
इस बीच आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
RR के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में GT का पलड़ा भारी रहा है। GT और RR के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं।
5 मुकाबलों में GT को जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच RR ने अपने नाम किया है।
IPL 2024 में दोनों के 1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें GT ने जीत दर्ज की थी। RR ने GT के खिलाफ अपनी इकलौती जीत IPL 2023 में दर्ज की थी।
प्रदर्शन
GT के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के खिलाफ प्रदर्शन
GT के कप्तान शुभमन गिल ने RR के खिलाफ 13 पारियों में 40.36 की औसत और 125.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
जोस बटलर अब तक RR का हिस्सा रहे थे। ऐसे में वह उसके खिलाफ कोई मैच नहीं खेले हैं। उनकी कोशिश बेहतर प्रदर्शन की होगी।
गेंदबाजी में ऑलराउंडर राशिद खान ने 14 मैचों में 21.44 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं।
आंकड़े
RR के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के खिलाफ प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक GT के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 12.80 की औसत और 104.92 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं। वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संजू सैमसन ने GT के खिलाफ 6 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 230 रन बनाए हैं।
इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस टीम के खिलाफ 30.50 की औसत के साथ 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 18 मुकाबले खेले हैं, इसमें से उसे 10 मैचों में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।
दूसरी तरफ RR ने इस मैदान पर अब तक खेले 16 मैचों में से 10 जीते हैं और 6 में उसने हार का सामना किया है।
RR का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 201 रन रहा है।