
IPL 2025: CSK और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन में DC ने अपने दोनों मुकाबलों ने जीत दर्ज की है, जबकि CSK को 1 में जीत और 2 में शिकस्त मिली है।
DC फिलहाल अंक तालिका में दूसरे और CSK 8वें पायदान पर मौजूद है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
DC के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
CSK और DC के बीच IPL में 30 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 19 मैच में जीत मिली है और DC ने 11 मैच अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आमने -सामने थी और उस मुकाबले में DC को 20 रन से जीत मिली थी।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी जिसे CSK ने जीता था।
प्रदर्शन
CSK के प्रमुख खिलाड़ियों का DC के खिलाफ प्रदर्शन
CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक DC के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.75 की औसत और 129.35 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने RR के खिलाफ 31 पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 709 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा इस टीम के खिलाफ 26 पारियों में 434 रन और 28 पारियों में 21 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
आंकड़े
DC के प्रमुख खिलाड़ियों का CSK के खिलाफ प्रदर्शन
DC के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने CSK के खिलाफ 14 पारियों में 42.54 की औसत और 141.79 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98* रन है।
फाफ डु प्लेसिस ने CSK के खिलाफ 5 मैच में 156.35 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अनुभवी मिचेल स्टार्क ने 6 मैच में 7.27 की इकॉनमी से CSK के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में CSK को जीत और 2 मैच में उसे हार मिली है।
CSK ने इस मैदान पर कुल 73 मुकाबले खेले हैं। 51 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
DC ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं। 3 मैच में टीम को जीत और 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।