
IPL 2025: RR और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 26 मार्च को होगा।
ये दोनों टीमें अपने-अपने पहले मैच में हार चुकी हैं और ऐसे में इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।
ये मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इस बीच दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
क्रिकइंफो के मुताबिक, KKR और RR के बीच IPL के इतिहास में 29 मुकाबले खेले गए हैं।
KKR को इस दौरान 14 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने भी 14 मैच अपने नाम (सुपर ओवर की जीत मिलाकर) किए हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
IPL 2024 में हुई पिछली भिड़ंत में RR ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।
KKR
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के खिलाफ प्रदर्शन
KKR के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने RR के खिलाफ 11 पारियों में 37.10 की औसत और 138.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 371 रन बनाए हैं।
कप्तान अजिंक्य रहाणे को RR के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 5 पारियों में कुल 59 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने 7.13 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं।
RR
RR के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के विरुद्ध प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने KKR के विरुद्ध 20 मैचों में लगभग 30.4 की औसत और 125.95 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने KKR के खिलाफ 4 पारियों में 182.89 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने KKR के विरुद्ध 6.73 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन
RR ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच उन्होंने जीता है और 2 हारे हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।
RR का यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 199 रन है।
दूसरी तरफ KKR ने IPL 2024 में यहां 1 मैच खेलना था, जो बारिश के कारण नहीं सम्भव हो पाया था। इसके अलावा KKR ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है।