
IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से हार झेलने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है।
मैच में MI के धीमी ओवर गति बनाए रखने को लेकर पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मैच के बाद पांड्या ने भी इस गलती को मान लिया है और आगे के मैचों में ओवर गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई है।
बयान
IPL की ओर से जारी किया गया बयान
IPL की ओर से मामले में कहा गया है, "MI पूरे मैच में धीमी ओवर गति से चल रही थी। ऐसे में वह निर्धारित समय तक 1 ओवर पीछे थी। चूंकि, न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह MI का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
बता दें कि मैच के बाद पांड्या ने मैच रैफरी के सामने धीमी ओवर गति का अपराध स्वीकार कर लिया था।
परिणाम
GT ने MI को 36 रन से हराया
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद GT ने कप्तान शुभमन गिल (38), साई सुदर्शन (63) और जोस बटलर (39) की पारियों की मदद से 196/8 का स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में MI के लिए सूर्यकुमार यादव (48) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऐसे में MI की टीम पूरे ओवर खेलकर भी 160/6 का स्कोर ही बना पाई।
GT से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए।