
GT बनाम PBKS: राशिद खान ने IPL में पूरे किए अपने 150 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने अहम उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, राशिद ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले के दौरान IPL में अपने 150 विकेट पूरे किए।
इसके साथ-साथ वह इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
PBKS के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य उनका 150वां शिकार बने।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
राशिद ने 122 मैचों में पूरे किए अपने 150 विकेट
राशिद ने 150 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 122 मैच खेले।
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 105 मैचों का सहारा लिया था।
कुल मिलाकर, राशिद इस प्रतिष्ठित लीग में 150 विकेट हासिल करने वाले 12वें गेंदबाज बन गए।
वह इस टूर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाजों में शुमार हैं।
आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं राशिद
राशिद ने 2015 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था।
अपने एक दशक लम्बे टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक 463 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 18 की औसत के साथ 635 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। दिलचस्प रूप से राशिद की इकॉनमी रेट 7 से कम है।
उनके बाद टी-20 क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (631) ने लिए हैं।
GT
GT से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद
राशिद GT की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी मौजूदा टीम से 46 पारियों में 24 की औसत के साथ 57 विकेट चटकाए थे।
वह GT की ओर से 50 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
वह 2022 से इस टीम के प्रमुख सदस्य बने हुए हैं।
GT की ओर से राशिद के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट मोहम्मद शमी (48) ने लिए हैं।
जानकारी
SRH से 93 विकेट ले चुके हैं राशिद
राशिद इससे पहले SRH से भी खेल चुके हैं। उन्होंने SRH से खेलते हुए 76 मैचों में 20.55 की औसत से 93 विकेट लिए थे।