Page Loader
IPL 2025: GT ने RCB को 8 विकेट से हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
GT ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने RCB को 8 विकेट से हराया, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 02, 2025
11:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य को GT ने 17.5 ओवर में हासिल किया। GT से जोस बटलर (73*) और साई सुदर्शन (49) ने जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

सिराज 

सॉल्ट ने लगाया विशाल छक्का, सिराज ने विकेट लेकर लिया बदला 

RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पारी के 5वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर 105 मीटर लम्बा छक्का जड़ा। उसकी अगली ही गेंद पर सिराज ने सॉल्ट को बोल्ड कर दिया। आउट होने से पहले सॉल्ट 13 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। सिराज ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 3 विकेट हासिल की।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

लिविंगस्टोन 

लिविंगस्टोन ने खेली अर्धशतकीय पारी 

RCB ने जब 35 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब लिविंगस्टोन क्रीज पर आए। लिविंगस्टोन ने संकट में घिरी RCB को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले। अंतिम ओवरों के दौरान तेजी से रन बटोर रहे लिविंगस्टोन 40 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

डेविड 

डेविड ने खेली उपयोगी पारी

RCB ने जब 104 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया, तब टिम डेविड क्रीज पर आए। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आखिरी ओवरों के दौरान विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। उन्होंने 18 गेंदों में 177.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 32 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस उपयोगी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

बटलर 

बटलर और रदरफोर्ड ने खेली ताबड़तोड़ पारियां 

बटलर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका IPL में 21वां अर्धशतक रहा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुदर्शन के साथ मिलकर 47 गेंदों में 75 रन की साझेदारी भी की। वह 39 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post