Page Loader
IPL 2025, फाइनल: RCB के पहला खिताब जीतने पर झूमे प्रशंसक, देखिए किस तरह मनाया जश्न
RCB के पहला IPL खिताब जीतने के बाद खुशी से झूमे प्रशंसक

IPL 2025, फाइनल: RCB के पहला खिताब जीतने पर झूमे प्रशंसक, देखिए किस तरह मनाया जश्न

Jun 04, 2025
12:03 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार (3 जून) को फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन के हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद RCB और विराट कोहली के प्रशंसक खुशी से झूम उठे। देशभर के हर कोने में RCB के प्रशंसकों ने सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान बेंगलुरु का आसमान में आतिशबाजी से सरोबार नजर आया।

ट्विटर पोस्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर हुई आतिशबाजी

वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'ई साला कप नामदे' मीम्स

RCB के खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा है) मीम्स तेजी से वायरल हुआ। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, '18 साल, 3 फाइनल, अनगिनत दिल टूटने की घटनाएं, लेकिन आज रात RCB ने आखिरकार अभिशाप तोड़ दिया। ई साला कप नामदे अब सपना नहीं, हकीकत है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'RCB के खिताब जीतने से विराट कोहली और प्रशंसकों का सपना पूरा हुआ। ई साला कप नामदे।'

ट्विटर पोस्ट

हुबली में RCB की जीत पर सड़कों पर उतरे लोग

ट्विटर पोस्ट

RCB की जीत के बाद बेंगलुरु में जमकर हुई आतिशबाजी

जश्न

देशभर में प्रशंसकों ने किस तरह मनाया जश्न 

RCB की जीत के बाद भावुक प्रशंसकों ने कोहली का उत्साहवर्धन किया, जिन्होंने पिछले 18 सालों में टीम को अपना सबकुछ दिया। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में, RCB के समर्थकों ने 'ई साला कप नमदे' और 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए। वीडियो में प्रशंसकों को खुशी के आंसू बहाते हुए दिखाया गया। मैच से पहले प्रशंसकों ने हवन और डिजिटल स्नान का आयोजन किया था। इसी तरह देश भर के मंदिरों में प्रार्थना की गई थी।

ट्विटर पोस्ट

खुशी से झूमा पूरा बेंगलुरु 

ट्विटर पोस्ट

कलबुर्गी में जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

ट्विटर पोस्ट

सुनिए RCB प्रशंसकों ने क्या कहा