Page Loader
IPL 2025, एलिमिनेटर: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
GT और MI के बीच जोरदार मुकाबला हो सकता है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, एलिमिनेटर: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 29, 2025
03:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 30 मई को होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। लीग चरण की समाप्ति के बाद GT 9 मुकाबलों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि MI ने 8 जीत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

MI के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक GT का पलड़ा भारी रहा है। MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 5 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है। IPL 2025 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई है। दोनों मुकाबलों में शुभमन गिल की टीम को जीत मिली है।

टीम

इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT की टीम 

GT के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए हैं। उनकी जगह कुसल मेंडिस को मौका मिल सकता है। इसके अलावा GT की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी। संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है MI 

MI के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। जैक्स और रिकेल्टन MI के लिए लगातार खेल रहे थे। वहीं, बॉश भी कई मौकों पर टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो और चरिथ असलंका को मौका मिल सकता है। संभावित टीम: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

GT: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर और इशांत शर्माMI: कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार और सत्यनारायण राजू।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

सुदर्शन ने इस संस्करण अब तक 14 पारियों में 52.23 की औसत और 155.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 679 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। MI के सूर्यकुमार ने 14 पारियों में 71.11 की औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध ने 14 मैचों में 18.91 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। MI के बोल्ट ने 14 मुकाबलों में 19 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर: मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। GT और MI के बीच होने वाला यह मैच 30 मई (शुक्रवार) को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।