Page Loader
IPL 2025: LSG बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
ट्रेंट बोल्ट करना चाहेंगे कमाल (तस्वीर: एक्स/@mipaltan)

IPL 2025: LSG बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 03, 2025
10:19 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने 3 में से 1 मैच जीता है। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली LSG की टीम ने भी 3 में से 1 मैच जीत हासिल की है। यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

LSG का पलड़ा रहा है भारी 

LSG और MI के बीच IPL के इतिहास में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। LSG को 5 मुकाबले में जीत मिली है और MI ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है। इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। बता दें कि IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने -सामने थी और दोनों मुकाबले LSG ने अपने नाम किए थे।

LSG 

जीत की राह पर लौटना चाहेगी LSG की टीम

LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक अपनी तीनों पारियों में निराश किया है। वह 2 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इसके साथ-साथ कुछ मौकों पर उनकी कप्तानी भी अच्छी नहीं रही है। वह हर हाल में बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहेंगे। संभावित टीम: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

MI 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम

MI ने अपने पिछले मैच में KKR के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए थे। वह अब तक 1 भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। रोहित अगले मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। संभावित टीम: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

LSG: प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मैथ्यू ब्रीट्जके। MI: विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और मुजीब उर रहमान।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

पूरन अब तक 3 पारियों में 63.00 की औसत और 219.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 189 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। मार्श ने 3 पारियों में 182.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 3 मैचों में 15.33 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। MI के अश्विनी ने अपने पिछले मैच में 4 विकेट लेकर प्रभावित किया था।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान) और रयान रिकेल्टन। बल्लेबाज: मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा (कप्तान) और डेविड मिलर। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट। LSG और MI के बीच होने वाला यह मैच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।